29-03-2024 | 06:46:20  IST

प्रोफाइल (गठन और कार्यप्रणाली)

गठन

सरकारी प्रौद्योगिकी नीति और घोषणा के मद्देनजर, अपनी निजी क्षमताओं का विकास, रणनीतिक और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रौद्योगिकीय दक्षता और आत्म-निर्भरता प्राप्त करने के लिए, पेट्रोलियम शोधन के क्षेत्र में उत्तकृष्टता और प्रगति हासिल करने एवं इसके विकास के लिए निम्नलिखित आवष्यक हैं :

  • प्रौद्ध्योगिकीय सुधार के लिए माहौल विकसित करना .
  • प्रौद्ध्योगिकीय सुधार की आवष्यकता वाले क्षेत्रों मिशन का पता लगाना तथा इसके सुधार के लिए माहौल विकसित करना
  • आर.एण्ड.डी. और षैक्षणिक संस्थानों के साथ बातचीत करना और सुदृढ़ संपर्क स्थापित करना वैज्ञानिक सलाहकार समितियों की स्थापना करना तथा सहयोगात्मक परियोजनाओं के जरिए प्रौद्ध्योगिकीय योजनाएं बनाना
  • मिशन रूपी परियोजनाओं के लिए विभिन्न स्वीकृति अनुमोदन प्रदान करने की प्रक्रिया को सरल बनाना
  • उन्नत प्रौद्ध्योगिकीय प्रकोष्ठ का सृजन करना
  • केन्द्रीय प्रौद्ध्योगिकीय कोष का सृजन करना

उपर्युक्त निर्णयों और उद्देश्यों को प्राथमिकता पर लागू करने की आवष्यकता के कारण प्रेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा 1987 को एक समर्पित प्रौद्ध्योगिकीय प्रकोष्ठ - उच्च प्रौद्ध्योगिकीय केन्द्र का सृजन किया गया था .

कार्य

उच्च प्रौद्ध्योगिकीय केन्द्र, शासी परिषद के समग्र मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण के अंतर्गत कार्य करता है । शासी परिषद का अध्यक्ष पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का सचिव होता है तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सभी संयुक्त सचिव और सलाहकार तथा इंडियन ऑयल कॉ. लि.,भारत पेट्रोलियम कॉ. लि., हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉ. लि., चेन्नई पेट्रोलियम कॉ. लि., नुमालीगढ़ रिफाइनरी लि., मंगलौर रिफाइनरी एण्ड पेट्रोकैमिकल्स लि., गेल, इंजीनियर्स इंडिया लि., इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोलियम, तेल उद्योग विकास बोर्ड के मुख्य प्रबन्धक इसके सदस्य होते हैं । उच्च प्रौद्ध्योगिकीय केन्द्र के कार्यकारी निर्देशक, शासी परिषद के सदस्य सचिव होते हैं । उच्च प्रौद्ध्योगिकीय केन्द्र का व्यय, तेल उद्योग विकास बोर्ड से प्राप्त अनुदान से वित्त-पोषित होता है ।

उच्च प्रौद्ध्योगिकी केन्द्र की शासी परिषद/आम सभा के सदस्य

डॉ. एम.एम कुट्टी
सचिव,
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय,
शास्त्री भवन,
नई दिल्ली् - 110 001
श्री ए.पी.साहनी
अतिरिक्त सचिव,
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय,
शास्त्री भवन,
नई दिल्ली् - 110 001
श्री अनंत कुमार सिंह
एएस एण्ड एफए,
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय,
शास्त्री भवन,
नई दिल्ली् - 110 001
श्री संदीप पौंड्रिक
संयुक्त सचिव (रिफाइनरिज़),
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय,
शास्त्री भवन,
नई दिल्ली् - 110 001
आशुतोष जिंदल
संयुक्त सचिव (आईसीएण्‍डजीपी) अतिरिक्‍त प्रभार (मार्केटिंग),
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय,
शास्त्री भवन,
नई दिल्ली् - 110 001
श्री अमरनाथ
सचिव (ई),
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय,
शास्त्री भवन,
नई दिल्ली् - 110 001
श्रीमती सुषमा रथ
संयुक्त सचिव (जनरल)
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय,
शास्त्री भवन,
नई दिल्ली् - 110 001
श्रीमती उर्वशी साधवानी
सीनियर एडवाइजर ,
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय,
शास्त्री भवन,
नई दिल्ली् - 110 001
श्रीमती इंद्राणी कौशल
इकनोमिक एडवाइजर,
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय,
शास्त्री भवन,
नई दिल्ली् - 110 001
श्री संजीव मित्तल
सचिव,
तेल उद्योग विकास बोर्ड,
ओआईडीबी भवन,
प्लॉट नं.2, सैक्टर-73,
नोएडा - 201301
श्री बी.अशोक
अध्यक्ष,
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
3079/3, सादिक नगर,
जे.बी. टिटो मार्ग,
नई दिल्ली - 110 049
श्री एम.के.सुराना
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
पेट्रोलियम हाउ़स,
17, जमशेदजी टाटा रोड
मुम्बई - 400020
श्री एस. वरदराजन
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
भारत भवन, 4 एण्ड 5 कुर्रिमभोय रोड,
पी.ओ.बॉक्स नं. 688,
बल्लार्ड एस्टेट,
मुम्बई - 400038
श्री गौतम रॉय
प्रबंध निदेशक,
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
536, अन्ना सलाय
टीनम्पेट,
चेन्नई - 600 018
श्री बी.सी.त्रिपाठी
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,
गेल इंडिया लिमिटेड,
16, भिकाजी कामा प्लेस,
आर.के.पुरम,
नई दिल्ली - 110 066
श्री संजय गुप्ता
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड,
ईआईएल भवन, 1, भिकाजी कामा प्लेस,
नई दिल्ली - 110 006
श्री पी.पद्मनाभन
प्रबंध निदेशक
नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड,
6 फ्लोर, टॉलस्टॉय हाउस ,
15-17, टॉलस्टॉय मार्ग,
नई दिल्ली - 110 001
श्री एच.कुमार
प्रबंध निदेशक,
मैंगलोर रिफाइनरी एण्ड पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड,
रजिस्टर्ड ऑफिस कूथेथूर,
पी.ओ. वाया कटिपल्ला
मैंगलोर - 575 030
डॉ. आर.ए.विश्वकर्मा
निदेशक,
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोलियम,
पी.ओ.मोहकमपुर ,
देहरादून - 248 005
श्री प्रभ दास,
सीईओ,
एचपीसीएल मित्त्ल एनर्जी लिमिटेड,
आईएनओएक्स टावर,
प्लॉट नं. 17, सैक्टर-16ए ,
नोएडा - 201 301
श्री बृजेश कुमार
कार्यकारी निदेशक, सदस्य सचिव, शास्त्री परिषद,
उच्च प्रौद्योगिकी केन्द्र,
9वां फ्लोर, टावर ए, ओआईडीबी भवन,
प्लॉट नं. 2, सैक्टर-73,
नोएडा - 201 301